About Me

एकता परिषद भू अधिकार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अहिंसात्मक जन आंदोलन है. लोगों की आवाज सुनी जाए इसके लिए एक बड़े पैमाने की राष्ट्री अभियान की नींव रखी गयी थी, जिसे जनादेश 2007 कहा गया, जिसके माध्यम से 25 हजार लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी तक पहुंच कर अपनी आवाज बुलंद की.

Monday 18 April 2011

50 गांव के जत्था नायक व दस्ता नायकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

शिवपुरी। एकता परिषद जिला इकाई शिवपुरी द्वारा ग्राम सतनबाड़ा में 50 गांव के जत्था नायक व दस्ता नायकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य जनसत्याग्रह 2012 को सफल बनाना है। एकता परिषद के संयोजक रामप्रकाश शर्मा ने कहा कि जन सत्याग्रह 2012 आदिवासियों के जीवन जीने के प्राकृतिक संसाधन जल, जंगल, जमीन के लिए एक अहिंसात्मक आंदोलन है। इस आंदोलन के लिए तैयारी प्रत्येक गांव में बैठक प्रतिमाह की जाएगी। शिविर को संबोधित करते हुए सहरिया विकास अभिकरण के जिला संयोजक आरएस परिहार ने कहा कि सहरिया आदिवासी समाज के लिए शासन-प्रशासन आवास योजना ला रहा है, जिसमें झोंपड़ी में निवास करने वाले आदिवासियों को पक्का आवास उपलब्ध हो सकेगा। इस प्रशिक्षण शिविर में अशोक, बिंदा बाई, काशीबाई, कमलाबाई, मीरा, रबूदी, गुलाब, बुद्धू, बिंदू, खैरू, मुन्ना आदि लोगों के साथ 60 गांवों के 125 ग्रामीणों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment