About Me

एकता परिषद भू अधिकार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अहिंसात्मक जन आंदोलन है. लोगों की आवाज सुनी जाए इसके लिए एक बड़े पैमाने की राष्ट्री अभियान की नींव रखी गयी थी, जिसे जनादेश 2007 कहा गया, जिसके माध्यम से 25 हजार लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी तक पहुंच कर अपनी आवाज बुलंद की.

Monday, 18 April 2011

जनसत्याग्रह सफल बनाने का संकल्प

विश्रामपुर (पलामू): एकता परिषद प्रखंड इकाई की ओर से जनसत्याग्रह 2012 की तैयारी एवं रणनीति पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर स्थानीय डाक बंगला परिसर में संपन्न हो गया। जनसत्याग्रह आगामी दो अक्टूबर, 2012 की गांधी जयंती के अवसर पर ग्वालियर मेला मैदान से संगठन का जत्था दिल्ली कूच करेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजगोपालजी इसका नेतृत्व करेगें। अधिकारों से वंचित एक लाख परिवार दिल्ली के लिए कूच करेंगे। दस सत्याग्रही का नेतृत्व करने वाले एक दस्ता नायक व पांच दस्तानायक के ऊपर एक जत्था नायक दल नायक का खाका संगठन के द्वारा तैयार किया गया। विश्रामपुर प्रखंड के 100 दस्ता नायकों को अरूण कुमार श्रीवास्तव, ब्रहमदेव राम, नारायण दास, कृष्णा मेहता, सूर्यदेव चौधरी, तपानी राम, विमली देवी, प्रमिला बक्सराय, राजकुमार पांडेय, प्रकाश शुक्ला, हरिप्रसाद उरांव, रामेश्वर पासवान, कल्पनाथ सिंह, जत्थानायकों के नेतृत्व में शामिल होंगे। प्रशिक्षण शिविर में एकता परिषद, नई दिल्ली के जगतभूषण व प्रदेश संयोजक रामस्वरूप जनसत्याग्रह 12 के बारे में विस्तार से सदस्यों को जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment